खतरे से खाली नहीं है आताकोरा विद्यालय का जर्जर भवन

आरसी प्राथमिक विद्यालय आताकोरा का जर्जर भवन बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित दे रहा है। प्रखंड मुख्यालय से 13 किलो मीटर दूर सुदूरवर्ती गांव का इस स्कूल में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है। इस विद्यालय में 52

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:13 AM (IST)
खतरे से खाली नहीं है आताकोरा विद्यालय का जर्जर भवन
खतरे से खाली नहीं है आताकोरा विद्यालय का जर्जर भवन

संवाद सूत्र, भरनो : आरसी प्राथमिक विद्यालय आताकोरा का जर्जर भवन बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित दे रहा है। प्रखंड मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती गांव का इस स्कूल में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है। इस विद्यालय में 52 विद्यार्थी अध्ययनरत है। स्कूल का भवन काफी पुराना है और छत की जो स्थिति है उससे बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इस विद्यालय में मात्र एक शिक्षक  जेम्स लकड़ा कार्यरत है। शिक्षक को स्कूल के कार्य से कार्यालय के काम से बाहर जाना पड़ता है तो स्कूल के बच्चो को रसोइया या संयोजिका के सहारे छोड़ना पड़ता है। इस विद्यालय में न तो पीने के लिए पानी की सुविधा और न ही शौचालय का। जर्जर भवन के कारण अभिभावक और शिक्षक हमेशा चितित रहते हैं। संकुल के समन्वयक भूषण केशरी और एचएम जेम्स लकड़ा ने बताया कि स्कूल की स्थिति और बच्चों के लिए समुचित सुविधा नहीं होने की जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भरनो और जिला शिक्षा अधीक्षक को अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी