श्रमदान से किया गया टीसीबी का निर्माण

श्रमदान से किया गया टीसीबी का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 06:40 AM (IST)
श्रमदान से किया गया टीसीबी का निर्माण
श्रमदान से किया गया टीसीबी का निर्माण

संवाद सूत्र, सिसई: जल शक्ति अभियान को लेकर रविवार को सिसई के चरकोटोली निवासी निलिमा देवी के खेत में श्रमदान से टीसीबी निर्माण का शुभारंभ डीडीसी हरि केसरी के द्वारा किया गया। डीडीसी ने प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। योजना से जुडे अधिकारियों से योजना के क्रियान्वयन, भुगतान एवं समस्याओं से अवगत हुए। सिसई मे चलाई जा रही योजनाओं के प्रगति को संतोषप्रद बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़कर जल संरक्षण के लिए कार्य करने की बात कही। स्थानीय लोगों से श्रमदान कर जल संरक्षण के लिए करने की बात कही। मूसलाधार बारिश के बावजूद भी काफी संख्या में लोग श्रमदान करने पहुंचे थे। मौके पर बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की,  जिला मनरेगा एपीओ रजनीकांत, बीपीओ अराधना राय, एई प्रशांत कुमार, जेई अरुण साहु सहित मनरेगा मजदूर एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी