आंधी से उखड़े पेड़, नुकसान

कामडारा के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की रात तेज गति से आंधी चलने और मूसलाधार वर्ष होने तथा वज्रपात और ओलापात होने से जान माल का नुकसान हुआ है। गई जगहों पर पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं। पोकला गेट में बाजार टांड़ के समीप बिजली के तार पर एक पेड़ गिर गया जिससे विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई। टुंरुंडू के तुजटोली गांव में सिलवंती धान के मकान पर एक पेड़ गिर गया। जिससे उसके मकान का एस्वेस्टस चूरचूर हो गया। पोकला गेट के समीप बीएसएनएल टावर का डीजे वज्रपात से जल गया। इससे संचार सेवा ठप पड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:36 AM (IST)
आंधी से उखड़े पेड़, नुकसान
आंधी से उखड़े पेड़, नुकसान

कामडारा : कामडारा के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की रात तेज गति से आंधी चलने और मूसलाधार वर्षा होने तथा वज्रपात और ओलापात होने से जान माल का नुकसान हुआ है। गई जगहों पर पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं। पोकला गेट में बाजार टांड़ के समीप बिजली के तार पर एक पेड़ गिर गया जिससे विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई। टुंरुंडू के तुजटोली गांव में सिलवंती धान के मकान पर एक पेड़ गिर गया, जिससे उसके मकान का एस्वेस्टस चूर-चूर हो गया। पोकला गेट के समीप बीएसएनएल टावर का डीजे वज्रपात से जल गया। इससे संचार सेवा ठप पड़ गई।

chat bot
आपका साथी