बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

संवाद सहयोगीगुमला केंद्रीय महावीर मंडल समिति के तत्वाधान में बीते बुधवार को लोहरदगा रोड स्थित गोपाल मंदिर परिसर में अस्त्र-शस्त्र संचालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। ओवर आल चैंम्पियन के लिए अंबेडकर नगर क्लब का चयनित हुआ। वहीं रामनवमी के अवसर पर निकाली गई झांकी के लिए जयश्री राम क्लब जय हनुमान क्लब न्यू गुमला क्लब क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। मंगलवारी जुलूस के लिए दुधेश्वरी धाम अष्टमी जुलूस के लिए जय हनुमान संघ व नवमी जुलूस के लिए जय बजरंग बली संघ का चयन किया गया। अनुशासन के लिए अंबेडकर नगर दुधेश्वरी धाम व वीर शि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 09:42 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:06 AM (IST)
बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

गुमला: केंद्रीय महावीर मंडल समिति के तत्वावधान में बुधवार को लोहरदगा रोड स्थित गोपाल मंदिर परिसर में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। ओवर ऑल चैंम्पियन के लिए अंबेडकर नगर क्लब का चयन हुआ। रामनवमी के अवसर पर निकाली गई झांकी के लिए जयश्री राम क्लब, जय हनुमान क्लब, न्यू गुमला क्लब क्रमश: प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। मंगलवारी जुलूस के लिए दुधेश्वरी धाम, अष्टमी जुलूस के लिए जय हनुमान संघ व नवमी जुलूस के लिए जय बजरंग बली संघ का चयन किया गया। अनुशासन के लिए अंबेडकर नगर, दुधेश्वरी धाम व वीर शिवाजी शास्त्री नगर क्लब , डंका के लिए जय हनुमान संघ, बजरंग बली संघ व राणा संघ, अंबेडकर नगर, अस्त्र-शस्त्र संचालन के लिए रामभक्त संघ, जय बजरंग बली संघ व रामनगर संघ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जबकि एकल प्रतियोगिता में कृष्णा राम, अमित कुमार क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर समिति अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, सचिव शशि प्रिया बंटी, संरक्षक निर्मल गोयल, रविद्र सिंह, एएनपी श्रीवास्तव, संयोजक अमित पोद्दार, उपाध्यक्ष अनिल आनंद, सह सचिव संजय वर्मा, राजेश सिंह, विकास सिंह, विजय शंकर दास, निर्मल सिंह, गोपाल, सुमन कुमार, अंकित विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी