सामाजिक पहल से तेली समाज हुआ एकजुट

जागरण संवाददता,गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के नेताओं की समाजिक पहल से गुमला शहर में रविवार को दो स्थानों पर बैठक होने की घटना टल गई। दरअसल में 13 फरवरी को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होने वाले वार्षिक तेली जतरा और सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर गुमला जिला छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज कार्यसमिति की बैठक बड़ाएक मुहल्ला स्थित कार्यालय में चल रही थी। उधर केन्द्रीय अध्यक्ष उदासन नाग द्वारा 13 जनवरी को रांची में हुए अधिकार महौरली की समीक्षा के लिए परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सभी पांच जिलों की समीक्षा बैठक बुलायी गई थी। स्टेडियम में मंच बन चुका था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 08:54 PM (IST)
सामाजिक पहल से तेली समाज हुआ एकजुट
सामाजिक पहल से तेली समाज हुआ एकजुट

गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के नेताओं की समाजिक पहल से गुमला शहर में रविवार को दो स्थानों पर बैठक होने की घटना टल गई। दरअसल में 13 फरवरी को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होने वाले वार्षिक तेली जतरा और सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर गुमला जिला छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज कार्यसमिति की बैठक बड़ाएक मुहल्ला स्थित कार्यालय में चल रही थी। केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग द्वारा 13 जनवरी को रांची में हुए अधिकार महारैली की समीक्षा के लिए स्टेडियम में सभी पांच जिलों की समीक्षा बैठक बुलायी गई थी। मंच बन चुका था। दो जगह एक ही समाज के कार्यक्रम होने से गलत संदेश जाने का भय तेली नेताओं को सताने लगा। गुमला जिला समिति के सामने यक्ष प्रश्न था कि बैठक छोड़कर उस कार्यक्रम में कैसे जाया जाए। दोनों ओर से पहल हो रही थी। पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर साहु ने दूत बनकर दोनों जगह के कार्यक्रम को एक जगह कराने का प्रयास किया। केंद्रीय समिति के नेताओं को बड़ाएक मुहल्ला कार्यालय आना पड़ा जहां संयुक्त बैठक हुई। इस दिशा में जिला अध्यक्ष राधामोहन साहु ने श्याम सुंदर साहु को दूत बनाकर भेजा था और उनकी कोशिश सामाजिक एकता को बचाने की थी। बैठक में केन्द्रीय अध्यक्ष उदासन नाग, जिला अध्यक्ष राधामोहन साहु, लोहरदगा अध्यक्ष कृष्णा साहु, सिमडेगा अध्यक्ष जगदीश साहु, खूंटी अध्यक्ष शिवनारायण गंझू, कैलाश नाग आदि बैठक में शामिल हुए। अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी