प्रशिक्षित युवाओं के बीच प्रमाण पत्र व पुस्तक का वितरण

???????? 218 ??????? ?? ??????? ?? ?? ????? ???? ?? ??????? ?????? ???? ?? ?? ??????? ??????? ?? ?????? ?? ??????? ????? ????????? ?? ?????? ?? ??? ???? ?? ??????? ???? ?????? ???? ???? ??????? ?????? ?? ?????? ??? ?? ?????? ???? ??????? ????? ??? ????????? ?????????? ???? ???????? ?? ??? ?????? ???? ????? ?????? ??? ???? ????? ?????? ???? ??? ???????? ?? ?? ??????? ?????? ????? ??? ?? ???????? ?? ????? ????? ????? ?? ??? ???? ?? ?????????? ????????? ??? ?????? ????? ?? ?????? 20 ?????? ?? ??? ????????? ????????? ?? ??? ???? ??? ?? ?

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 08:44 PM (IST)
प्रशिक्षित युवाओं के बीच प्रमाण पत्र व पुस्तक का वितरण
प्रशिक्षित युवाओं के बीच प्रमाण पत्र व पुस्तक का वितरण

गुमला : सीआरपीएफ 218 बटालियन के कमांडेट एच के रंजित ¨सह ने विश्वास व्यक्त किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम होने पर असमाजिक तत्व उन्हें भटका नहीं पाएंगे। रविवार को पालकोट रोड के ¨वग्स आइटी एजुकेशन सेंटर में कम्प्यूटर प्रशिक्षित युवक युवतियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कमांडेंट ने यह विश्वास व्यक्त किया। कहा कि सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्लान के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आíथक दृष्टि से पिछड़े 20 युवाओं का चयन कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए किया गया था। सबों को कम्प्यूटर चलाने तथा एमएस आफिस आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान जरूरतमंद युवाओं को समझा बुझाकर और प्रोत्साहित कर कम्प्यूटर के बेसिक जानकारी के लिए तैयार किए थे। ¨वग्स आइटी के निदेशक अमित कुमार ने इस कार्य में सहयोग किया है। इस प्रशिक्षण से स्वरोजगार व रोजगार पाने में युवाओं को मदद मिलेगी। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी महेन्द्र ¨सह, उप कमांडेट ¨रकी कुमारी और डॉ.भरनीभर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी