पोल्ट्री थीम पर खेलगांव में गुमला का लगेगा स्टॉल

ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समीट में निवेशकों को आर्किषत करने का होगा प्रयास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:49 PM (IST)
पोल्ट्री थीम पर खेलगांव में गुमला का लगेगा स्टॉल
पोल्ट्री थीम पर खेलगांव में गुमला का लगेगा स्टॉल

गुमला : रांची में 29 और 30 नवंबर को होने वाले वैश्विक एवं खाद्यान्न के सम्मेलन में निवेशकों के गुमला जिला में आर्किषत करने का हरसंभव प्रयास करेगा। अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त शशिरंजन ने ने यह जानकारी दी। कहा कि गुमला को मुर्गी पालन का हब बनाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। वहां प्रदर्शनी लगायी जाएगी। कृषि यंत्र से संबंधित उत्पाद एवं निर्माण, कृषि एवं अनुसंधान, कौशल विकास, खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य, खरीफ और बिक्री एजेंसी आदि की विशेषताओं को उकेरने का प्रयास किया जाएगा। वहां 29 और 30 नवंबर को प्रक्षेत्रीय सेमिनार का भी आयोजन किया जाना है। इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई है। प्रदर्शनी के माध्यम से देश और दुनिया को गुमला के कृषि उत्पादों और उनकी विशेषताओं को अवगत कराने का काम किया जाएगा। इस संवाददाता सम्मेलन में जिला कृषि पदाधिकारी रमेश चन्द्र सिन्हा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी