विद्यार्थी हमेशा नई खोज करने की रखें जिज्ञासा : डीसी

गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने विद्याíथयों से हमेशा कुछ नया सीखने, नई खोज करने की जिज्ञासा मन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 09:08 PM (IST)
विद्यार्थी हमेशा नई खोज करने की रखें जिज्ञासा : डीसी
विद्यार्थी हमेशा नई खोज करने की रखें जिज्ञासा : डीसी

गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने विद्याíथयों से हमेशा कुछ नया सीखने, नई खोज करने की जिज्ञासा मन में जागृत करने के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को गुमला के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए उपायुक्त ने विद्याíथयों में यह जोश भरने का काम किया। उन्होंने विद्याíथयों से विन्रमता और सहयोग की भावना से समाज में अच्छी छवि निर्माण करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण में माता पिता और गुरु का अहम योगदान होता है। उन्होंने विद्याíथयों से अपने माता पिता गुरुजन और बुर्जुर्गों के प्रति सदैव श्रद्धा का भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि विद्या मंदिर व्यक्तित्व निर्माण की गंगोत्री है। हर वो चीज जो हमारी नजरों से गुजरती है उसमें कुछ नया करने के लिए विद्याíथयों को प्रेरित किया। विभाग स्तरीय प्रश्नमंच कार्यक्रम में 15 विद्यालयों के ढाई सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं ने प्रश्न मंच कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विजय बहादुर ¨सह, सचिव त्रिभुवन शर्मा, प्राचार्य सुनील कुमार पाठक, राजबल्ल्भ मिश्रा, भोलानाथ दास आदि ने विजेता प्रतिभागी बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी