कुएं से मां-बेटी का शव बरामद

घाघरा थाना के लालपुर गांव के एक कुआं से गुरुवार को पुलिस ने मां और उसकी बेटी के शव को बरामद किया। मां बेटी के शव के बरामद होने से गांव एवं आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई। मां के रुप में 25 वर्षीय शांति देवी और पुत्री के रुप में डेढ़ वर्षीय अंजली कुमारी की पहचान हुई है। थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लालपुर गांव के एक कुआं में दो शव है। पुलिस ने शवों को कुआं से निकाला और पोस्ट मार्टम के लिए गुमला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 08:58 PM (IST)
कुएं से मां-बेटी का शव बरामद
कुएं से मां-बेटी का शव बरामद

घाघरा : घाघरा थाना के लालपुर गांव के एक कुआं से गुरुवार को पुलिस ने मां-बेटी के शव को बरामद किया। मां-बेटी के शव के बरामद होने से गांव एवं आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई। मृत मां-बेटी की पहचान 25 वर्षीय शांति देवी और पुत्री के रुप में डेढ़ वर्षीय अंजली कुमारी की पहचान हुई है। थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लालपुर गांव के एक कुआं में दो शव है। पुलिस ने शवों को कुआं से निकाला और पोस्ट मार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। जिस कुआं से मां बेटी के शव बरामद हुए हैं उनमें बहुरा उरांव की बेटी शांति नातिन अंजलि है। शांति एक सप्ताह पहले ईट भट्ठा से काम कर अपनी बेटी के साथ लालपुर आई थी। उसके बाद वह बिशुनपुर स्थित जेहनगुटवा ससुराल गई थी। वहां दो दिन रहने के बाद वह वापस लालपुर गांव आ गई थी। वापस आने के बाद उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा था। गांव वालों ने गुरुवार की सुबह में कुआं में शव देखे तब जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि शांति मंद बुद्धि की महिला थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी