मॉडल केंद्रों का नियमित रुप से हो संचालन

गुमला: जिला शिक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने सोमवार को अपने कक्ष में साक्षरता कार्यक्रम की समीक

By Edited By: Publish:Mon, 19 Sep 2016 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 19 Sep 2016 08:25 PM (IST)
मॉडल केंद्रों का नियमित रुप से हो संचालन

गुमला: जिला शिक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने सोमवार को अपने कक्ष में साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंडवार चल रहे साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने विशेषकर मॉडल केंद्रों का संचालन नियमित रूप से करने का निर्देश दिया। साथ ही इसके खुलने व बंद होने के निश्चित समय का निर्धारण करने की बात भी कही। उन्होंने साक्षरता के प्रचार प्रसार के लिए वातावरण निर्माण के तहत कार्यक्रम करने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरिओम सुधांशु को जिम्मेदारी दी। बैठक में सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रति जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक माह जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित होकर अपने अपने प्रखंडों में चल रहे योजनाओं की स्थिति से अवगत कराने की बात कही। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरिओम सुधांशु, जिला कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार, कार्यालय अधीक्षक धर्मदेव प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजेश पंडित, अनूप साहु, दीपक मेटे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी