कार्तिक बाबू के आर्दशों को करें आत्मसात : दिनेश

सिसई : प्रखंड के टंगराटोली गांव के आदिवासी बाल विकास विद्यालय परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय आदिवास

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 07:22 PM (IST)
कार्तिक बाबू के आर्दशों को करें आत्मसात : दिनेश

सिसई : प्रखंड के टंगराटोली गांव के आदिवासी बाल विकास विद्यालय परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद द्वारा स्व. कार्तिक उरांव की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रामेशवर उरांव व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव शामिल हुए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. रामेशवर उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज आज भी काफी पिछड़ा है एवं इसका मुख्य कारण समाज मे शिक्षा का अभाव है। उन्होंने कार्तिक उरांव को महापुरुष बताते हुए कहा कि कार्तिक बाबू ने पूरे देश में आदिवासियों को सही दिशा देने का काम किया था। उन्होंने कार्तिक उरांव के अधूरे रह गए सपनों को पूरा करने के लिए समाज के लोगों से आगे आने की बात कही। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। सीमित साधनों में असीमित उपलब्धि हासिल करने का काम उन्होंने किया था। कार्तिक बाबु के बताए मार्ग का अनुशरण कर आदिवासी समुदाय के लोग अपना व समाज का विकास कर सकते हैं। इससे पूर्व स्व. कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पूर्व उप विकास आयुक्त पुनई उरांव, कांग्रेसी नेता आशिक अंसारी, फिरोज आलम, प्रो मांगे उरांव, रामचंद्र भगत, लोया उरांव, धूमा उरांव, सोमेशवर उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी