संक्रमण से बचाव की मिली जानकारी

गुमला: सिविल सर्जन कार्यालय में गुरूवार को संक्रमण नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर जीएनएम व एएनएम को प्रश

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 08:34 PM (IST)
संक्रमण से बचाव की मिली जानकारी

गुमला: सिविल सर्जन कार्यालय में गुरूवार को संक्रमण नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर जीएनएम व एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। अस्पताल प्रबंधक सुभाषिणी चंद्रिका ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी है। साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को काम करना होगा, तभी संक्रमण से बचाव हो सकेगा। उन्होंने हाथ धाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इसके अलावा अस्पताल में कार्य के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु टिप्स दिए गए। यूनिसेफ के राहुल कुमार ने भी संक्रमण से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने मरीजों की स्थिति को देखते हुए आवश्यक उपकरण का उपयोग करना चाहिए। जरूरत के हिसाब से ग्लब्स का उपयोग जरूरी है। एक मरीज से दूसरे मरीज में संक्रमण न हो इसके लिए भी ठोस उपाय करना चाहिए। एडस नियंत्रण विभाग के युगांत दूबे ने भी एचआइवी एडस व संक्रमण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जीएनएम रंजना, ललिता कच्छप, किशोरी तिर्की, ललिता बड़ाइक, विश्वासी डांगा, छवि रक्षित, किरण कुमारी, माधुरी एक्का, अंजू लकड़ा, ललिता कुमारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी