बिजली व पानी की समस्या को करें दुरूस्त

गुमला: गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने मंगलवार को परिसदन में विद्युत विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

By Edited By: Publish:Tue, 14 Apr 2015 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2015 07:13 PM (IST)
बिजली व पानी की समस्या को करें दुरूस्त

गुमला: गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने मंगलवार को परिसदन में विद्युत विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने जिला में व्याप्त बिजली व पानी की समस्या को त्वरित दुरूस्त करने की बात कही। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा ने बताया कि शहर में दो स्थानों पर जलमीनार बनने का काम चल रहा हैं। पालकोट रोड में भूमि विवाद के कारण जलमीनार का निर्माण कार्य नहीं हो सका। बैठक में करमटोली में जलमीनार बनाने का काम करा रहे ठेकेदार विभय नाथ शाहदेव ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा परेशान किया जाता है। पैसे की मांग भी की जाती है। विभाग के द्वारा कहा जाता है कि निर्माण कार्य में बिजली की चोरी की जा रही है। जबकि सभी कार्य जेनरेटर के माध्यम से किया जाता है। इस पर कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि ऐसी बात थी तो आपको शिकायत करना चाहिए। पैसे मांगने वालों पर कार्रवाई की जाती। बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने विभाग के अभियंता द्वारा झूठे मुकदमा किए जाने की बात कही। इस पर विधायक ने कहा कि विवादों को बढ़ाने से काम नहीं होगा। मिल बैठकर समस्याओं का समाधान करें। अप्रैल में ंविद्युत विभाग में अभियंताओं व चेंबर सदस्यों के साथ बैठक करने की बात विधायक ने कही। बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत पदाधिकारी प्रेम कुमार महतो सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी