गुमला --स्वच्छता---अब भी कई घाटो में पसरी हैं गंदगी

गुमला : सूर्य उपासना का महापर्व छठ की तैयारी में गुमला वासी जुट गए हैं। सोमवार को नहाय खाय के साथ छ

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 05:53 PM (IST)
गुमला --स्वच्छता---अब भी कई घाटो में पसरी हैं गंदगी

गुमला : सूर्य उपासना का महापर्व छठ की तैयारी में गुमला वासी जुट गए हैं। सोमवार को नहाय खाय के साथ छठ का पर्व शुरू हो जाएगा। वहीं छठ पर्व को लेकर जिला मुख्यालय में छठ घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है। हालांकि सिसई रोड स्थित मुख्य छठ तालाब का पानी अभी भी गंदा है। नगर पंचायत की ओर से केवल सीढि़यों की सफाई कराई जा रही है। इसके अलावे मुरली बागीचा स्थित छठ तालाब की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। ठीक इसके विपरीत मत्स्य विभाग के प्रक्षेत्र में स्थित वन तालाब की सफाई शुरू नहीं हुई है। तालाब के किनारे पूजन सामग्री बिखरे पड़े हैं। पानी में भी काफी गंदगी भरी पड़ी है। इसके अलावे पर्व को लेकर घरों व गलियों में छठ मइया के गीत भी बजने शुरू हो गए है। पर्व को लेकर दुकानें भी सज चुकी हैं। लोग पूजन सामग्री और कपड़े की खरीदारी में जुट गए हैं। बताते चलें कि बीते शुक्रवार को उपायुक्त ने छठ तालाब घाट का निरीक्षण कर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को घाटों व तालाबों की सफाई कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद शनिवार से सफाई का काम शुरू कराया गया है।

chat bot
आपका साथी