स्वच्छता से प्रदूषण मुक्त होता है वातावरण

घाघरा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को राजकीय मध्य विद्यालय सरांगों में छात्र-छात्राओं ने विद्य

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 07:30 PM (IST)
स्वच्छता से प्रदूषण मुक्त होता है वातावरण

घाघरा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को राजकीय मध्य विद्यालय सरांगों में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय व आसपास के परिसरों की सफाई की। मौके पर शिक्षक सदैव प्रताप ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के निर्देश पर संचालित हो रहा है। कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के अलावे गांव में फैली गंदगी की सफाई की जाएगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से विद्यालय के अलावे अपने घरों में सफाई पर ध्यान देने की बात कही। कहा कि स्वच्छता से वातावरण प्रदूषण मुक्त होता है जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित हैं।

स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरुरी : डॉ. अरुण

घाघरा : सामुदायिक स्वा. केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि मनुष्य के स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बेहद जरुरी है। इस क्षेत्र में होनेवाली अधिकांश बीमारी स्वच्छता व सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण होती है। आवासीय परिसर के आसपास साफ-सफाई रहने से मलेरिया, डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव किया जा सकता है। कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक होने एवं दूसरे को भी जागरुक करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि लोग स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देंगे कई तरह की बीमारी खुद ब खुद दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी