जनसंवाद में उठा मजदूरी लंबित रहने का मामला

By Edited By: Publish:Tue, 12 Aug 2014 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 12 Aug 2014 05:56 PM (IST)
जनसंवाद में उठा मजदूरी लंबित रहने का मामला

सिसई : प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय सामाजिक अंकेक्षण व जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के अधिकतर पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत काम करनेवाले मजदूरों की मजदूरी भुगतान लंबित रहने की बात सामने आई। सुनवाई के दौरान बीडीओ राकेश कुमार गोप ने कहा कि बहुत सी बैंक खाता में त्रुटि होने के कारण मजदूरी भुगतान में समस्या आ रही है। त्रुटि दूर होते ही मजदूरी संबंधित खाता मे जमा करा दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2012-13 में स्वीकृत इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त की राशि नहीं दिए जाने की बात सामने आने पर बीडीओ ने राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण भुगतान नहीं होने की जानकारी दी। पंडरिया पंचायत के कुसुमटोली में पीसीसी पथ की आवश्यकता होने की बात जगेश्वर गोप ने उठाई। इस पर बीडीओ ने तेरहवीं वित्त आयोग मद में पैसा आने पर पथ निर्माण कराने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व प्रमुख शनियारो देवी व बीडीओ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में महिला प्रसार पदाधिकारी सुषमा तिर्की, कल्याण पदाधिकारी राम लखन बेसरा, कनीय अभियंता अनिल कुमार, पंचायत सेवक अंर्तयामी यादव सहित काफी संख्या में मनरेगा मजदूर व ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी