मांगें पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन

संवाद सहयोगी, गोड्डा : अपने प्रखंड के रिक्त पदों पर स्थानांतरण करने सहित अन्य मांगों को ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 10:59 PM (IST)
मांगें पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन
मांगें पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन

संवाद सहयोगी, गोड्डा : अपने प्रखंड के रिक्त पदों पर स्थानांतरण करने सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के प्राथमिक शिक्षक मंगलवार से शहीद स्तंभ परिसर में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले इस आंदोलन की शुरूआत की गई है। धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा गया। संघ के प्रधानसचिव देवनंदन साह ने कहा कि उनकी मांगों में उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में संबंधित प्रखंड के रिक्त पदों पर स्थानांतरण करना शामिल है। कहा कि ग्रेड चार में काफी लंबे समय से प्रोन्नति लंबित है। शीघ्र ही इस मामले का निष्पादन किया जाए। युक्तिकरण के तहत शिक्षिकाओं का पदस्थापन सुविधानुसार उनके प्रखंड में किया जाए। उच्च न्यायालय के 26 अप्रैल 18 के आदेश के आलोक में संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए। पदस्थापन में विसंगति व उगाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वेतन विपत्र एवं अनुपस्थिति विवरणी के नाम पर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह की जाने वाली उगाही पर लगाम लगाने, लंबे समय से एक ही विद्यालय में कार्यरत निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का स्थानांतरण करने, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मियों को उनके मूल पद पर भेजने, हर्ट, किडनी आदि गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण उनकी इच्छा के अनुसार करने, जिले के उर्दू विद्यालयों की सूची प्रकाशित करने आदि मांगें शामिल हैं। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में छाया कुमारी केसरी, दिवाकर ठाकुर, मनोज कुमार गुप्ता, रामदेव ठाकुर, शिव प्रसाद आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी