प्लास्टिक मुक्ति को ईसीएल ने चलाया अभियान

27 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान सभी दुकानदार एवं अधिकारियों के द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की गई। दुकानदारों के द्वारा जीएम के समक्ष शॉपिग कॉम्प्लेक्स में बने शौचालय की मरम्मत की मांग की गई। जीएम ने जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। मौके पर एके मिश्रा एचके चौधरी मिस्त्री मरांडी रामजी साह रामस्वरूप अंगद उपाध्याय एवं कई दुकानदार गण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:34 AM (IST)
प्लास्टिक मुक्ति को ईसीएल ने चलाया अभियान
प्लास्टिक मुक्ति को ईसीएल ने चलाया अभियान

संवाद सहयोगी, माहगामा : मंगलवार को उर्जानागर शॉपिग कंप्लैक्स में राजमहल क्षेत्र ईसीएल की ओर से प्लास्टिक मुक्त भारत एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसकी अगुआई ईसीएल जीएम डीके नायक ने की। वहीं शॉपिग कॉम्प्लेक्स एवं मिनी कंप्लैक्स के सभी दुकानदारों को बुलाकर सभा का आयोजन किया गया। सभी दुकानदारों को जीएम के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया कि प्लास्टिक को पूर्णता बंद करें। प्लास्टिक के कारण कई तरह की बीमारियां एवं अन्य दुष्प्रभाव वातावरण में फैलता है। प्लास्टिक कई सालों तक नष्ट नहीं होता है। इस दौरान सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने एक कूड़ेदान रखने का निर्देश दिया गया। राव यादव ने कहा की जितने भी दुकानदार हैं उनको पिछली बार नोटिस किया गया था कि उनकी दुकान के आगे सफाई नहीं होने पर दुकान का लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। वही कहा गया कि सिगल यूज प्लास्टिक बैंड करना है। वह सभी दुकानदार भी अपने दुकान में प्लास्टिक को पोस्टर बंद करें व ग्राहक को थैला लेकर आने की अपील करें। यह अभियान 27 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान सभी दुकानदार एवं अधिकारियों के द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की गई। दुकानदारों के द्वारा जीएम के समक्ष शॉपिग कॉम्प्लेक्स में बने शौचालय की मरम्मत की मांग की गई। जीएम ने जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। मौके पर एके मिश्रा, एचके चौधरी, मिस्त्री मरांडी, रामजी साह, रामस्वरूप, अंगद उपाध्याय एवं कई दुकानदार गण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी