अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

पोड़ैयाहाट : ग्राम स्वराज अभियान 2018 के द्वितीय चरण को लेकर जहां प्रखंड प्रशासन लगातार चयनित गांव मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 04:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 04:02 PM (IST)
अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

पोड़ैयाहाट : ग्राम स्वराज अभियान 2018 के द्वितीय चरण को लेकर जहां प्रखंड प्रशासन लगातार चयनित गांव में शिविर लगाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। वहीं, कुछ विभागों की उपेक्षापूर्ण नीति से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। चतरा के ग्रामीणों ने बताया कि ना तो एलइडी बल्ब वाले आ रहे हैं ना सौभाग्य योजना के तहत कोई अधिकारी पहुंच पा रहे हैं। गैस कनेक्शन में भी तालमेल का अभाव दिख रहा है। एसबीआई बैंक के पदाधिकारी नदारद रहते हैं। ऐसे में ग्रामीणों की बहुत सारी समस्याएं शिविरों में सुलझ नहीं पाती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसमें जो भी पदाधिकारी है वह शिविर में उपस्थित रहें। ताकि ग्रामीणों का भला हो सके। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम ने कहा कि संबंधित विभाग एवं उपायुक्त को इस संबंध में लिखा गया है शीघ्र ही सारे पदाधिकारी उपस्थित होंगे। अल्पसंख्यक गांव में लगा शिविर :

उपायुक्त किरण कुमारी पासी के निर्देश पर खरकचिया एवं बांझी पंचायत के बांझी एवं तालझारी में अल्पसंख्यक बहुल परिवारों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एसबीएम, पेंशन, पेयजल सहित दर्जनों स्टॉल लगाए गए तथा ग्रामीणों को इसका लाभ दिया गया। गांव में मृतक परिवारों को भी उपायुक्त के निर्देशानुसार संबंधित विभागों की योजनाओं के लाभ को ले आवेदन स्वीकृत किया गया है। उल्लेखनीय हो कि, ईद के दिन उपायुक्त किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने तालझारी और बांझी गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसी के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम अपने पर्यवेक्षण में दोनों जगह शिविर लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और लाभुकों का चयन किया।

chat bot
आपका साथी