आज से बेमियादी हड़ताल पर सेविका-सहायिका

गोड्डा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को जिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 07:23 PM (IST)
आज से बेमियादी हड़ताल पर सेविका-सहायिका
आज से बेमियादी हड़ताल पर सेविका-सहायिका

गोड्डा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को जिला मुख्यालय में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पोषण सखी व जलसहिया ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कर्मियों ने शहर के गांधी मैदान से भागलपुर रोड से लेकर समाहरणालय गेट तक 11 सूत्री मांग के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांगों के समर्थन में सेविका-सहायिका सहित अन्यकर्मी बुधवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जा रही है। इसके पूर्व गांधी मैदान में आंगनबाड़ी कर्मी जमा होकर जुलूस की शक्ल शहर का भ्रमण किया।

प्रदर्शन कर रही कर्मी की मांगों में समान काम के लिए समान वेतन, सेविका का न्यूनतम मानदेय 21 हजार व सहायिका का मानदेय 15 हजार करने, सरकारी कर्मचारी घोषित करने, सभी तरह का भत्ता देने, वरीयता व योग्यता के आधार पर पर्यवेक्षिका के रिक्त पद पर प्रोन्नति, खराब प्रदर्शन के आधार पर बर्खास्त सेविका व सहायिका की सेवा वापस करने, आंगनबाड़ी को आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने, मिनी आंगनबाड़ी को वृहत आंगनबाड़ी बनाने, सेवानिवृति के बाद पेंशन चालू करना सहित अन्य मांग शामिल है।

संघ की सचिव राजकुमारी देवी, प्रेमा कुमारी, गोपाल प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांग को लेकर जिलेभर की आंगनबाड़ी कर्मी बुधवार से हड़ताल पर रहेंगी। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है आंदोलन जारी रहेगा। सरकार वादाखिलाफी कर रह रही है। सम्माजनक मानदेय भी नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी