विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर लिया नशामुक्ति का संकल्प

गोड्डा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को बसंतराय प्रखंड के मेदिनीचौक हाट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 07:18 PM (IST)
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर लिया नशामुक्ति का संकल्प
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर लिया नशामुक्ति का संकल्प

गोड्डा : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को बसंतराय प्रखंड के मेदिनीचौक हाट में साइकिल से भ्रमण कर समाज सुधार मंच के अध्यक्ष रामलाल सोरेन, सचिव लतीफ अंसारी एवं सदस्य मनोज कुमार महतो ने लोगों को नशामुक्त करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लतीफ अंसारी ने आम लोगों को बताया कि इस भौतिकतावादी युग में अधिकतर मनुष्य मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। वहीं कुछ रूढ़ीवादी परंपराएं जैसे नशाखोरी एवं दहेज प्रथा से अभी तक मुक्त नहीं हो पाईं हैं। यह नासूर बनकर समाज को खोखला कर रहीं हैं। वहीं शिक्षित होने के बाद भी लोग नशाखोरी व आत्महत्या जैसे जघन्य अपराध की ओर दिशा मोड़ लेते हैं। अत: सभी को मिलकर समाज को खोखला कर रहे आदतों व परंपराओं से समाज को बचाने का संकल्प लिया। मौके पर उपेन्द्र महतो, पैरू साह, युगल किशोर, अर्जून बांसफोड़, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद औरंगजेब, रविद्र महतो, भोला सिंह, बेटा हांसदा, मोहम्मद रियासत अंसारी ने तंबाकू, गुटखा व शराब छोड़ने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी