पथरगामा में बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त

पथरगामा : अनुमंडल पदाधिकारी एनपी लकड़ा, डीएसपी मुख्यालय बबन ¨सह व जिला सहायक खनन पदाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Feb 2018 12:47 AM (IST) Updated:Wed, 21 Feb 2018 12:47 AM (IST)
पथरगामा में बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त
पथरगामा में बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त

पथरगामा : अनुमंडल पदाधिकारी एनपी लकड़ा, डीएसपी मुख्यालय बबन ¨सह व जिला सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने मंगलवार की सुबह छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया। दोनों ट्रैक्टर सुबह 5:30 बजे माल निस्तारा गांव के समीप सनातन से बालू लेकर महागामा की ओर जा रहा था। अधिकारियों ने दोनों को पकड़कर पथरगामा थाना के हवाले कर दिया। गोड्डा लौटने के क्रम में गांधीग्राम के समीप जिला सहायक खनन पदाधिकारी ने ट्रैक्टर चालकों से चालान की मांग की तो दोनों के चालक वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। उक्त दोनों ट्रैक्टरों को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया। अधिकारियों की जांच से बालू माफियों में हड़कंप मच गया। पथरगामा थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। सहायक खनन पदाधिकारी ने बताया कि तीन ट्रैक्टर में नंबर है जबकि एक में नंबर भी नहीं है। पकड़े गए चारों ट्रैक्टर के किसी भी डाला में नंबर अंकित नहीं था।

chat bot
आपका साथी