लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें सहिया : विधायक

ठाकुरगंगटी : हरि देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 04:49 PM (IST)
लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें सहिया : विधायक
लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें सहिया : विधायक

ठाकुरगंगटी : हरि देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया। क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार भगत ने अपने हाथों से दर्जनों ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्ड दिया। बताया कि इस स्वास्थ्य कार्य के माध्यम से देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज हो सकेगा। सहिया से कहा कि गांव में कोई बीमार पड़े नहीं रहे इस बात का निरंतर ख्याल रखें। बीमारी का पता चलने के बाद अविलंब बेहतर इलाज कराया जाएगा। अगर किसी प्रकार की परेशानी हो तो अविलंब संपर्क करे। सभी सहिया ये स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर उन्हें समझाए ताकि गरीब- पीड़ित लोग इस स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से बेहतर इलाज करा सकें। ग्रामीणों को हर परिस्थिति में शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मिहिर महतो ने विधायक से अस्पताल में जेनरेटर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। बीस सूत्री अध्यक्ष जयकिशोर महतो ने उपस्थित सहिया से कहा कि गांवों की सफाई पर ध्यान दें। सभी को शौचालय का उपयोग करने की सलाह दें ताकि गांवों में स्वच्छता बनी रहे और हमारा देश स्वच्छता के क्षेत्र में सबसे आगे बढ़ सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर आजाद, विजय शर्मा, जयकिशोर महतो, प्रमोद सुमन, महेश मंडल, संतोष आनंद, मिहिर महतो, इंद्रजीत मंडल, दीपक कुमार साह, बिनय कुमार साह, मदन रजक, गनोरी साह, मुकेश ठाकुर, कुंदन भगत, नारायण पंडित, ¨पकू मंडल, राजेश साह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी