लालू के ठिकानों पर सीबीआई छापा के विरोध में राजद ने पीएम का पुतला फूंका

लालू के ठिकानों पर सीबीआई छापा के विरोध में राजद ने पीएम का पुतला फूंका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 08:24 PM (IST)
लालू के ठिकानों पर सीबीआई छापा के विरोध में राजद ने पीएम का पुतला फूंका
लालू के ठिकानों पर सीबीआई छापा के विरोध में राजद ने पीएम का पुतला फूंका

लालू के ठिकानों पर सीबीआई छापा के विरोध में राजद ने पीएम का पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, गोड्डा : पटना स्थित पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की अलग-अलग टीमों के द्वारा की गयी छापेमारी से राजद के नेता एवं कार्यकर्ता गुस्से में हैं। सीबीआई छापेमारी के खिलाफ राजद के कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय के कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश के साथ प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, सीबीआई मुर्दाबाद के नारे लगाए। राजद के कार्यकर्ताओं ने कहा की सीबीआई लालू प्रसाद एवं उनके परिवार को परेशान कर रही है। राजद इसे बदले की कार्रवाई बता रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि भाजपा बिग्रेड से जुड़े लोग लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं। इस कारण इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन सीबीआई की छापेमारी से लालू यादव और तेजस्वी यादव डरने वाले नहीं हैं। हाल में हीं नेता प्रतिपक्ष ने जातिगत जनगणना की बात की जिससे घबरा कर केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर सीबीआई ने छापेमारी की है। मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नरेश रवानी, नकूल राय, चुनचुन यादव, गुलाम रसूल, गणेश यादव, ललित ठाकुर, बजरंगी यादव, विजय मंडल सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी