कोयला ढुलाई को हुर्रासी परियोजना तक बिछेगी रेल लाइन

गोड्डा : हुर्रासी कोयला खदान से उत्पादित कोयले को एनटीपीसी कहलगांव व फरक्का तक पहुंचाने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 04:32 PM (IST)
कोयला ढुलाई को हुर्रासी परियोजना तक बिछेगी रेल लाइन
कोयला ढुलाई को हुर्रासी परियोजना तक बिछेगी रेल लाइन

गोड्डा : हुर्रासी कोयला खदान से उत्पादित कोयले को एनटीपीसी कहलगांव व फरक्का तक पहुंचाने के लिए एमजीआर रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को एनटीपीसी कहलगांव के अधिकारियों ने राजमहल एरिया के जीएम इंचार्ज डीके नायक से मुलाकात की। नायक ने उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। जीएम इंचार्ज ने बताया कि इस साल के अंत तक हुर्रासी परियोजना के शुरू हो जाने की उम्मीद है। इसके लिए जोरशोर से काम चल रहा है। इस परियोजना के तहत हुर्रा, फुलवरिया, रंगमटिया, खैरबन्नी, हाहाजोर, पियाराम आदि गांव आते हैं। यहां से उत्पादित कोयले को एनटीपीसी कहलगांव व फरक्का भेजा जाएगा। जीएम इंचार्ज ने बताया कि रेललाइन के लिए लार एक्ट के तहत भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। उधर, बसडीहा बस्ती के लोगों को विस्थापित करने के लिए भी कंपनी जीतोड़ कोशिश कर रही है। बसडीहा में 50 मिलियन टन से अधिक कोयले का भंडार है। इस तरह से वहां करीब तीन साल तक कंपनी कोयले का उत्खनन कर सकती है। जीएम इंचार्ज ने बताया कि कंपनी विस्थापितों को नियमानुसार सभी प्रकार की सुविधाएं देने को तैयार है।

chat bot
आपका साथी