Godda : कड़ाके की ठंड से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

रविवार को नए साल के आगाज पर मौसम साफ रहा लेकिन सोमवार को कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच शीतलहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। मेहरमा-ललमटिया एनएच 133 पर बलबड्डा के विरामचक के नजदीक घना कोहरा के कारण डायवर्सन में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 02 Jan 2023 03:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jan 2023 03:02 PM (IST)
Godda : कड़ाके की ठंड से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
घने कोहरे से सड़कों पर आवागमन प्रभावित, मेहरमा में पलटा ट्रक

गोड्डा, जागरण संवाददाता: नए साल के पहले कार्य दिवस पर लोगों को कोहरे ने परेशान किया है। रविवार को नववर्ष के आगाज पर मौसम साफ रहा लेकिन सोमवार को कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच शीतलहरी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

मेहरमा-ललमटिया एनएच 133 पर बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत विरामचक के नजदीक घना कोहरा के कारण डायवर्सन में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मेहरमा-ललमटिया एनएच 133 पर बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत विरामचक के नजदीक सोमवार की सुबह लोहा लदा एक ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई।

लोगों ने बताया कि घने कोहरे के कारण चालक का संतुलन बिगड़ जाने से ऐसा हादसा हो गया। मेहरमा ललमटिया एनएच 133 पर इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है। काम कराने वाली एजेंसी बाबा कंस्ट्रक्शन की ओर से सड़क चौड़ीकरण और कालीकरण में पुल निर्माण के लिए नियमानुसार डायवर्सन भी नहीं बनाया गया है। कच्चे डायवर्शन में ट्रक धंस जाने के कारण यह हादसा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तो महज संयोग ही था कि चालक और खलासी को किसी तरीके की चोट नहीं आई। ट्रक साहिबगंज से धनबाद की ओर जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बलबड्डा थाना प्रभारी राजू लाल स्वासी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने भी इस बात को माना कि कोहरा और नियमानुसार डायवर्सन नहीं बनाने के कारण हादसा हुआ। इधर वाहन मालिक की ओर से ट्रक को गड्ढे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस भी वहां सुरक्षा को तैनात है।

chat bot
आपका साथी