घटिया सामग्री के उपयोग पर ग्रामीणों ने रोका काम

हनवारा : महागामा-दिग्घी पथ के किनारे कराए जा रहे कल्वर्ट के कार्य को ग्रामीणों ने शनिव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 05:00 PM (IST)
घटिया सामग्री के उपयोग पर ग्रामीणों ने रोका काम
घटिया सामग्री के उपयोग पर ग्रामीणों ने रोका काम

हनवारा : महागामा-दिग्घी पथ के किनारे कराए जा रहे कल्वर्ट के कार्य को ग्रामीणों ने शनिवार को बंद करा दिया। ग्रामीण निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि निर्माण में सीमेंट का काफी कम उपयोग किया जा रहा है। दिग्घी पंचायत के पूर्व मुखिया अश्ददुल हक ने बताया कि पथ निर्माण विभाग से इसका काम कराया जा रहा है। माही कंस्ट्रक्सन के नाम से इसका एकरारनामा है। विगत एक माह से काम चल रहा है लेकिन कभी कनीय अभियंता यहां नहीं आए। वैसे कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार ¨सह को इसका देखरेख करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना की ना ही कोई बोर्ड है और न ही कनीय अभियंता को इसकी प्राक्कलित राशि मालूम है। यह कार्य करीब एक माह पूर्व से ही किया जा रहा है लेकिन आज तक स्थल पर कोई अभियंता नहीं गया। ना ही संवेदक ने कभी खोज-खबर की। जैसे-तैसे काम कराया जा रहा है। बोल्डर की जोड़ाई के कार्य में 7/1 की सामग्री दी जा रही है। पूर्व मुखिया सहित ग्रामीणों ने कहा कि राशि की बंदरबांट की जा रही है। जब मजदूरों से इस बात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सामग्री 7/1 से बनाया जा रहा है। इस तरह का कार्य जेई के कहने पर किया जा रहा है। हम लोगों को जैसा कहेगा वैसा करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण न होने से वह तुरंत ही टूट जाएगा। उधर, पथ निर्माण विभाग के एसडीओ अजय शंकर पांडेय ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। अगर गलत हो रहा है तो उसे दुरुस्त कराया जाएगा। अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी