जुलाई तक निर्माण कार्य करें पूरा : डीसी

गोड्डा : उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने गुरुवार को भतडीहा स्थित नव निर्मित केंद्रीय विद्यालय भव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 01:48 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 01:48 AM (IST)
जुलाई तक निर्माण कार्य करें पूरा : डीसी
जुलाई तक निर्माण कार्य करें पूरा : डीसी

गोड्डा : उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने गुरुवार को भतडीहा स्थित नव निर्मित केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चारदिवारी की घेराबंदी को लेकर हुई देरी पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल व बगलगीर को जमकर फटकार लगाई। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी कीमत पर विद्यालय भवन निर्माण कार्य रुकना नहीं चाहिए। बगलगीर ग्रामीण द्वारा अतिक्रमण कर मंदिर बनाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संवेदक को कहा कि मंदिर को चारदिवारी के अंदर लें। मंदिर की देख रेख विद्यालय प्रबंधन करेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को ले अगर कहीं किसी तरह की कोई बाधा किसी के द्वारा उत्पन्न किया जाता है, तो उसके विरूद्ध 353 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को मासांत तक निचले तल्ले का कार्य पूरा करने को कहा। कहा कि एक अगस्त से विद्यालय को यहां शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय प्राचार्य एलडी एस यादव को भी जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने विद्यालय के कमरे, प्रयोगशाला कक्ष आदि का निरीक्षण किया।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी