जमीन के बदले सात युवकों को मिली ईसीएल में नौकरी

ललमटिया ललमटिया खदान क्षेत्र के नीमाकला गांव के सात युवकों को राजमहल परियोजना में जमीन के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:41 PM (IST)
जमीन के बदले सात युवकों को मिली ईसीएल में नौकरी
जमीन के बदले सात युवकों को मिली ईसीएल में नौकरी

ललमटिया : ललमटिया खदान क्षेत्र के नीमाकला गांव के सात युवकों को राजमहल परियोजना में जमीन के बदले नौकरी योजना के तहत नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। महाप्रबंधक प्रभारी देवेंद्र कुमार नायक ने उक्त सभी युवकों को नियुक्ति पत्र देते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने की शुभकामना दी। मौके पर योजना निर्माण एवं पर्यावरण महाप्रबंधक एन दत्ता, कार्मिक महाप्रबंधक एसए राव यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। ज्ञात हो कि बसडीहा गांव के पुनर्वास हेतु नीमाकला गांव के रैयतों की जमीन ईसीएल की ओर से अधिग्रहित की गई है। जमीन अधिग्रहण के बाद यहां के साथ रैयतों के आश्रितों को नौकरी दी गई है। जमीन संकट से जूझ रही राजमहल परियोजना को त्वरित रूप से बसडीहा गांव के विस्थापन की आवश्यकता है, ताकि गांव के सटे क्षेत्रों को काटा जा सके तथा कोयले का उत्पादन जारी रहे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवकों में अमन कुमार हांसदा, डेट बाबू हांसदा, शैलेंद्र हांसदा, नीरज हांसदा आदि हैं।

chat bot
आपका साथी