विधायक की फटकार के बाद धर्माेडीह पहुंचने लगा डंप कचरा

गोड्डा शहर के पुराना बस स्टैंड मीट मंडी व गांधी मैदान के पीछे महीनों से जमा कई ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 05:13 AM (IST)
विधायक की फटकार के बाद धर्माेडीह पहुंचने लगा डंप कचरा
विधायक की फटकार के बाद धर्माेडीह पहुंचने लगा डंप कचरा

गोड्डा : शहर के पुराना बस स्टैंड, मीट मंडी व गांधी मैदान के पीछे महीनों से जमा कई टन कचरे को धर्मोडीह स्थित कचरा प्रबंधन संयंत्र में पहुंचाने का काम रविवार से शुरू किया गया। देर शाम तक शहर से कचरा निस्तारण का सिलसिला जारी रहा। इसमें जेसीबी, हाइवा और ट्रैक्टर से गंदगी की ढुलाई की गई । नगर परिषद की ओर से यहां सफाई कार्य की आउटसोर्सिंग कंपनी आकांक्षा को सख्त निर्देश दिया गया था, इसके बाद यह कार्रवाई हुई।

बीते शनिवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने नगर परिषद व कचरा प्रबंधन की आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई थी। साथ ही एक सप्ताह में पुराना बस स्टैंड में डंप कचरे को यहां से हटाने और उक्त स्थल की पूरी तरह से सफाई का कड़ा अल्टीमेटम दिया गया था। विधायक ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा और नगर अध्यक्ष जितेंद्र मंडल के साथ पुराना बस स्टैंड का निरीक्षण कर कहा था कि अगर एक सप्ताह में कचरा नहीं हटा तो वे यहां धरना पर बैठ जाएंगे। उक्त अल्टीमेटम के दूसरे दिन रविवार को नगर परिषद के अधिकारी व संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी आकांक्षा ने तत्परता दिखाते हुए शहर में डंप किए गए कचरे को जेसीबी सहित हाइवा व ट्रैक्टर के माध्यम से धर्माेडीह गांव के समीप स्थित वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट परिसर में डंप कराना शुरू कर दिया। अधिकारियों की देखरेख में कर्मी देर शाम तक ट्रैक्टर और हाइवा के माध्यम से शहर के कचरे को वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट परिसर में डंप कराते देखे गए। बीते छह माह से शहर के बीचों बीच गंदगी का साम्राज्य कायम था।

chat bot
आपका साथी