अस्पताल में घुसकर चिकित्सक को पीटा

मेहरमा में अस्पताल में घुसकर चिकित्सक की पिटाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:23 AM (IST)
अस्पताल में घुसकर चिकित्सक को पीटा
अस्पताल में घुसकर चिकित्सक को पीटा

मेहरमा : मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ अजय कुमार तिवारी ने बीते शनिवार की रात्रि 11:00 बजे के आसपास मेहरमा के प्रकाश शाह एवं दो अज्ञात के ऊपर अस्पताल में घुसकर मारपीट करने, गले से सोने का चैन, मोबाइल, एवं 375 रुपया छीनने का आरोप लगाया है। डॉक्टर अजय कुमार तिवारी ने इसकी लिखित सूचना मेहरमा थाना को भी दे दी है। जहां मेहरमा थाना द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। दिए गए आवेदन में डॉ अजय कुमार ने कहा है कि वह 19 अक्टूबर 10:10 मिनट सुबह से20 अक्टूबर के 10:10 तक ड्यूटी में था, जहां पूर्व मैं भर्ती सोनी कुमारी ,पति प्रकाश शाह, मेहरमा जिसे एक लड़की सामान्य प्रसव हुई थी। वही उसे जांचने गया था, जांच के बाद करीब 8:00 बजे के आसपास शिशु को रेफर कर दिया। परंतु रात्रि करीब 11:15 बजे प्रकाश शाह एवं दो अन्य अज्ञात ने घुसकर मेरे ऊपर नुकीले चाकू से माथे के पीछे वार कर दिया, जिसे मैं घायल हो गया साथ में आए दो व्यक्ति ने गले से चेन मोबाइल एवं पैकेट से 375 रुपये निकाल लिया। थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे से पूछने पर उन्होंने बताया कि डॉ अजय कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर बिदु पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अस्पताल में जाकर डॉ अजय कुमार से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं अस्पताल के अन्य चिकित्सक डॉ राजकुमार सील, डॉक्टर रंजन कुमार इत्यादि अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव मेहरमा से अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है। ताकि किसी भी गतिविधि का सही आकलन समय पर किया जा सके। वही इस संबंध में दूसरे पक्षों से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, परंतु संपर्क नहीं हो पाया।

chat bot
आपका साथी