अपनी जिम्मेदारी का सही से करें अनुपालन : डीसी

गोड्डा: सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का सही से अनुपालन करें। इसमें किसी भी तरह की क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 23 Aug 2017 03:01 AM (IST)
अपनी जिम्मेदारी का सही से करें अनुपालन : डीसी
अपनी जिम्मेदारी का सही से करें अनुपालन : डीसी

गोड्डा: सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का सही से अनुपालन करें। इसमें किसी भी तरह की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें उपायुक्त भुवनेश प्रताप ¨सह ने कही। वे मंगलवार को समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री रघुवर दास के जिला आगमन की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मंत्री परिषद के सदस्य और विभिन्न विभागों के सचिव व वरीय पदाधिकारी उपस्थित होंगे। इसलिए प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वाह करें। उपायुक्त ने बताया कि सीएम के आगमन को ले देवदांड़ पोड़ैयाहाट में विकास मेले का भी आयोजन किया गया। संबंधित विभागों को मेले में स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के साथ परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार को जरूरी दिशानिर्देश दिया। कहा कि जगह-जगह होडिंग-बैनर लगाए। विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है। बैठक में उपविकास आयुक्त वरुण रंजन, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसडीओ गोड्डा सौरव कुमार सिन्हा, एसडीओ महागामा संजय पांडेय व अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी