चिकित्सक ने बताया ठीक, घर जाते ही हो गई मौत

मेहरमा : चिकित्सक ने जिस यंगी टुडू को इलाज के बाद ठीक बताते हुए घर भेज दिया कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 04:35 PM (IST)
चिकित्सक ने बताया ठीक, घर जाते ही हो गई मौत
चिकित्सक ने बताया ठीक, घर जाते ही हो गई मौत

मेहरमा : चिकित्सक ने जिस यंगी टुडू को इलाज के बाद ठीक बताते हुए घर भेज दिया कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई। दरअसल, शुक्रवार को घोरीचक-महुआटोला मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशनपुर के निकट ऑटो पलटने से उस पर सवार यंगी टुडू (85) व दोगाछी गांव की गुलशन जख्मी हो गई थी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया था। बाद में स्थानीय लोगों ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस से दोनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के बाद यंगी टुडू को चिकित्सक ने ठीक बताते हुए घर भेज दिया। गुलशन को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया। यंगी के सिर में चोट थी जिसका अंदाजा चिकित्सक को नहीं हो पाया। इस वजह से रात में ही उसकी मौत हो गई। सुबह गांव के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद शनिवार को थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार ने गांव पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर थाना में रखा है। पुलिस चालक व वाहन मालिक की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है की वह मेहरमा से वापस अपने गांव अमडांड जा रही थी।

chat bot
आपका साथी