गोड्डा हास्पिटल का ब्लड बैंक सील

गोड्डा : सदर प्रखंड के फसिया डंगाल में संचालित गोड्डा हास्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के ब्लड बैंक को सील

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 07:58 PM (IST)
गोड्डा हास्पिटल का ब्लड बैंक सील
गोड्डा हास्पिटल का ब्लड बैंक सील

गोड्डा : सदर प्रखंड के फसिया डंगाल में संचालित गोड्डा हास्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के ब्लड बैंक को सील कर दिया गया है। इससे पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में बुधवार को इसकी औचक जांच की गई। इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आएं। इसके बाद देर शाम अधिकारियों ने ब्लड बैंक को सील कर दिया। निजी हास्पिटल द्वारा ब्लड बैंक संचालन में काफी अनियमितता बरते जाने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। इसपर संज्ञान लेते हुए विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टर अर¨वद बेसरा के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर गिरिडीह, ड्रग इंस्पेक्टर देवघर द्वारा संयुक्त रूप से जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ। निर्देश के आलोक में बुधवार को टीम औचक जांच को पहुंची। मौके पर विधि व्यवस्था के लिए बतौर दंडाधिकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी व जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी विवेक सुमन मौजूद थे। टीम के सदस्यों ने क्रमवार विभिन्न दस्तावेजों व ब्लड सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए गए इंतजामों की जांच की गयी। जांच में घोर अनियमितता सामने आयी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा ब्लड बैंक संचालन में विभाग द्वारा तय मापदंड का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। कई मशीनों को देखा गया कि कई माह से चलाया ही नहीं गया है। जबकि, उन मशीनों को ब्लड को सुरक्षित रखने के लिए नियमित संचालन की जरूरत है। इसके अलावा लैब तकनीशियन, ए ग्रेड एएनएम आदि नहीं मिले। कुछ कर्मियों का काम के अनुरूप योग्यता नहीं पाई गयी। स्थिति को देखते हुए ब्लड बैंक को अधिकारियों ने सील करते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की बात कहीं। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ. बनदेवी झा ने कहा कि वह तुरंत रांची से लौटी हैं। उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उधर, ब्लड बैंक के संचालक वाजिद अंसारी ने कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत ब्लड बैंक को बंद कराने पर तुले हुए हैं। कहा कि संताल परगना का यह इकलौता ब्लड बैंक है। इसके ब्लड से अब तक सैकड़ों लोगों की जान बच चुकी है। इसके बंद होने से परेशानी होगी।

chat bot
आपका साथी