बिजली चोरी रोकने गए मिस्त्री के साथ मारपीट

बिजली चोरी रोकने गए मिस्त्री पर हमला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 06:18 AM (IST)
बिजली चोरी रोकने गए मिस्त्री के साथ मारपीट
बिजली चोरी रोकने गए मिस्त्री के साथ मारपीट

पथरगामा : विद्युत आपूíत प्रशाखा पथरगामा के कनीय विद्युत अभियंता मधुसूदन मांझी पिता शांति कुमार मांझी ने पथरगामा थाना में आवेदन कहा है कि बीते शनिवार की सुबह बिजली मिस्त्री महेश कुमार दास पिपरा गांव में प्रधानमंत्री आवास में लगाए गए मीटर का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान राधेश्याम महतो(22) पिता प्रभु दयाल महतो पूर्व से विच्छेदित एलटी मुख्य लाइन से टोका फंसा कर अपने घरेलू परिसर में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पाए गए। तत्पश्चात निर्देशानुसार इनके परिसर में लगे बिजली तार को महेश दास द्वारा काटकर जब्त कर लिया गया। दोपहर करीब सवा बजे मिस्त्री महेश दास ने टेलीफोन से सूचना दी कि गांधीग्राम चौक पर उन्हें दो व्यक्ति ने घेर लिया गया है। उसके साथ मारपीट की जा रही है। इसकी सूचना थाना प्रभारी को उन्होंने टेलीफोनिक रूप से दी।उधर घटना से आक्रोशित बिजली मिस्त्री महेश कुमार दास, राजेश महतो, बैकुंठ यादव, कंचन गोप, अखिलेश प्रसाद ने इसकी लिखित सूचना मधुसूदन मांझी कनीय अभियंता को दी। गांधीग्राम चौक पर मुकेश महतो पिता चंद्र दयाल महतो व प्रमोद महतो पिता चूरु महतो ने मारपीट की थी। थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी