शव पहुंचने पर गांव में मातमी सन्नाटा

सुंदरपहाड़ी, गोड्डा : पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के मतेश्वर थाना के जयराम पुल के पास हुए सड़क हादसे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 01:01 AM (IST)
शव पहुंचने पर गांव में मातमी सन्नाटा
शव पहुंचने पर गांव में मातमी सन्नाटा

सुंदरपहाड़ी, गोड्डा : पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के मतेश्वर थाना के जयराम पुल के पास हुए सड़क हादसे में थाना क्षेत्र के गौराडीहा पंचायत के पोटमडीह के फुलीन कोलीन, फतहे हांसदा, कटकी राय व जोहानी की पिछले दिनों मौत हो गई थी। जबकि, आठ लोग घायल हो गए थे। घायलों में एतवारी हांसदा, सोनाकोल, दोमानी मरांडी, चुडामनी, सोनालाल का नाम शामिल है। सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल व झारखंड सरकार के सहयोग से सभी मृतकों के शवों को प्रशासन द्वारा पोटमडीह लाया गया। जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। सूचना पाकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू पोटमडीह पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया। कहा कि सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। वहीं,अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये का राहत चेक दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही विधवा पेंशन, मुहैया कराया जाएगा। मौके पर श्रम अधीक्षक संजय आंनद समेत अन्य मौजूद थे। उल्लेखनीय हो कि, 19 मई को रोजगार की तलाश में सभी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में गए थे। इस क्रम में मतेश्वर थाना के जयराम पुल के पास सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, आठ घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी