महिलाओं ने सीखा स्वरोजगार का गुर

मेहरमा : प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लूडो खेल के माध्यम से

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 07:37 PM (IST)
महिलाओं ने सीखा स्वरोजगार का गुर

मेहरमा : प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लूडो खेल के माध्यम से जागरूक करने को लेकर प्रशिक्षण देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को तीसरे चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ। प्रशिक्षण में शिवानी स्वयं सहायता समूह,शिवम व मिल्लत स्वयं सहायता समूह सभी ग्राम शंकरपुर की महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान प्रशिक्षक राजीव कुमार मिश्र द्वारा बाघ और बकरी के खेल के माध्यम से बताया गया कि बाघ दबंग होता है और बकरी कमजोर। दबंग हमेशा कमजोर का शोषण करते आया है। यदि सभी कमजोर एक हो जाए तो दबंग को भगाया जा सकता है। इसके अलावा गरीबी से मुक्ति पाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभ लेने की भी बात कही गयी। मिश्र ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना, इन्दिरा अवास योजना, अन्नपूर्णा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मनरेगा, आम आदमी बीमा योजना, वृद्धा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह के गठन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंच सूत्र क्या है, समता समानता आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में सुधेश्वरी देवी,सीमा कुमारी,मनीषा देवी, गीता देवी, बीवी नजबुल, निशा बीवी, बीवी शाहिदा आदि शामिल थी।

chat bot
आपका साथी