अनुमंडल के लिए तीसरी बार आमरण-अनशन

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 08:13 PM (IST)
अनुमंडल के लिए तीसरी बार आमरण-अनशन

गोड्डा : महागामा को अनुमंडल बनाने सहित दो मांगों के समर्थन में शुक्रवार से शहीद स्मारक स्थल पर सुरेंद्र मोहन केशरी ने तीसरी बार अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन शुरू किया। पहले वह दो बार प्रखंड स्तर पर अनशन कर चुके हैं।

केशरी ने कहा कि महागामा को अनुमंडल बनाने की मांग वर्षो से की जा रही है लेकिन सरकार निर्णय लेने में अक्षम साबित हो रही है। सारी आहर्ता पूरी करने के बाद भी महागामा को अनुमंडल का दर्जा नहीं देना, क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय है। क्षेत्र का सिर्फ दोहन व शोषण किया जा रहा हे। केशरी ने कहा कि जिस क्षेत्र की धरती के गर्भ मे कोयले के आकूत संपदा हो और वहां के लोगों को जलावन के लिए भटकना पड़े तो यह सबसे दुर्भाग्य है। जिलेवासियों को जलावन के लिए कोयला उपलब्ध कराने को लेकर कई बार योजनाएं बनायी गई। प्रशासन ने सरकारी कोयला डिपो खोलने का आश्वासन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। कहा कि जबतक डिपो के माध्यम से जिले की जनता को एनटीपीसी को जिस दर से दिया जा रहा है उस दर से जलावन उपलब्ध नहीं कराया जाता व महागामा को अनुमंडल का दर्जा नहीं दिया जाता तबतक आमरण अनशन जारी रहेगा। केसरी के साथ आमरण अनशन स्थल पर अमरजीत सिंह, दिलीप गोस्वामी, जवाहरलाल साह, मुस्तकीम आलम, अब्दुल आदि सहयोगी के तौर पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी