बस पर गिरा बिजली का तार, एक की मौत

गोड्डा/पथरगामा : सुंदरपहाड़ी के घटियारी से पथरगामा के बिसहा जा रही बराती बस शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 07:32 PM (IST)
बस पर गिरा बिजली का तार, एक की मौत
बस पर गिरा बिजली का तार, एक की मौत

गोड्डा/पथरगामा : सुंदरपहाड़ी के घटियारी से पथरगामा के बिसहा जा रही बराती बस शनिवार की शाम चिलरा चैनपुर के समीप 11000 वोल्ट की तार के चपेट में आ गई। हादसे में बैंड पार्टी के एक सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य बराती घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया जहां से गंभीर रूप से घायल घटियारी के उपेंद्र हेम्ब्रम (13) व तिलाबाद के संजय हांसदा (25) को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व डीडीसी वरुण रंजन सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वह पहाड़पुर का रहनेवाला बताया गया है। गांव में सूचना दे दी गई है। वहां के लोगों के आने के बाद ही उसकी पहचान हो पाएगी। सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी गांव से पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाहा संताली टोला निवासी मुंशी हांसदा के यहां जा रही थी। चिलरा चैनपुर के पास बस पर लदा लोहे का सामान तार में सट गया। इससे पूरी बस में करंट आ गई। तुरंत लोग बस से कूदने लगे। इसी क्रम में छत पर बैठे करीब एक दर्जन लोग झुलस गए। ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सड़क से लगभग 12 फीट की ऊंचाई पर ही 11,000 करंट वाला तार झूल रहा है। अन्य घायलों में नरेंद्र (15) घटियारी, लखीराम मरांडी (05) मोहला बोआरीजोर, आकाश हेम्ब्रम (15) घटियारी, संदीप हेम्ब्रम (15) घटियारी, संजय हांसदा (25) तिलाबाद, राजाभिट्ठा, हरेन्द्र मुर्मू (17) घटियारी, तालाबाबू मरांडी (18) घटियारी एवं श्रीजन हेम्ब्रम (25), बड़ा रोड़ा, राजाभिट्ठा के नाम शामिल हैं। मौके पर विधायक प्रदीप यादव, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, जिप सदस्य घनश्याम यादव, रवींद्र महतो, सिविल सर्जन डॉ. वनदेवी झा, डीडीसी वरुण रंजन, एसडीओ नयन प्रियेश लकड़ा आदि सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों की सुध ली। विधायक प्रदीप यादव की पहल पर रेफर होने वाले मरीजों को दस-दस हजार रुपये बतौर सहायता राशि दी गई।

अस्पताल में बर्न वार्ड नहीं रहने से झुलसे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी