लहरियाटांड़ में अधजली महिला का शव मिला

धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थंबा ओपी अंतर्गत उत्तरी डोरंडा ग्राम पंचायत के लहरियाटांड़ के पास डोरंडा-गावां पथ के किनारे एक महिला का अधजला शव सोमवार को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 06:19 AM (IST)
लहरियाटांड़ में अधजली महिला का शव मिला
लहरियाटांड़ में अधजली महिला का शव मिला

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थंबा ओपी अंतर्गत उत्तरी डोरंडा ग्राम पंचायत के लहरियाटांड़ के पास डोरंडा-गावां पथ के किनारे एक महिला का अधजला शव सोमवार को मिला। यह खबर आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई। घोड़थंबा ओपी प्रभारी आरके पांडेय और एएसआई सुमित कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को घोड़थंबा ओपी ले गए। इस दौरान जितनी मुंह उतनी बातें हो रहीं थीं। चेहरे के बुरी तरह जलने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। आशंका जताई जा रही है कि महिला को मारने के बाद उसे जला दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शव के बगल में खाली पेट्रोल की एक बोतल व एक सीरिंज भी मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पहले युवती को इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया फिर उसे पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया। इस मामले पर फिलहाल ओपी पुलिस स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। पुलिस ने मौके से बरामद पेट्रोल के डब्बे और इंजेक्शन सिरिज को •ाब्त कर लिया। खबर लिखे जाने तक तिसरी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। मृतका के दाहिने हाथ की कलाई में चूड़ी व एक पैर में पायल है। उसके पहनावे से ऐसा प्रतीत होता है कि वह एक सुखी संपन्न घर की थी। ग्रामीणों की मानें तो महिला की हत्या परिवारिक या फिर अपने कुकर्म के जुर्म को छुपाने के लिए अपराधी देर रात डोरंडा-गावां मुख्य मार्ग के सुनसान पथ पर कर फरार हो गए। ग्रामीणों की मानें तो महिला की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। ज्ञात हो कि घोड़थंबा ओपी क्षेत्र में हत्या कर शव को अन्यत्र फेंक देने जैसी यह घटना कोई पहली घटना नहीं है। इसी माह 18 दिसंबर को भी डोरंडा के करमाटांड़ में गावां थाना क्षेत्र के जमडार के रहनेवाले हाड़ी राय (38) का शव बीच बहियार के एक खेत से ग्रामीणों को मिला था। हालांकि उस दौरान गांव के खेत से अज्ञात शव मिलने की खबर गांव में फैली तो मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की थी। पूरे घटनाक्रम की पोल पट्टी खुली और ट्रैक्टर से दबकर हाड़ी की मौत होने की बात-बाद में सामने आई थी।

chat bot
आपका साथी