सेंदरा होने से बचा पत्नी का हत्यारोपित पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह धारदार टांगी से सोई हुई पत्नी की हत्या करने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:29 PM (IST)
सेंदरा होने से बचा पत्नी का हत्यारोपित पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेंदरा होने से बचा पत्नी का हत्यारोपित पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह : धारदार टांगी से सोई हुई पत्नी की हत्या करने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हत्यारोपित पति महालाल मरांडी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ गांव के दुर्गापहाड़ी टोला का रहनेवाला है। उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने अलगुंदा गांव से की है। गिरफ्तार आरोपित को रविवार को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। 14 जनवरी की रात को आरोपित का अपनी पत्नी बड़की रानी से विवाद हो गया था। इसके बाद रात में दोनों एक कमरे में सो गए थे। इसी बीच गुस्से में आकर महालाल ने घर में रखे टांगी से पत्नी पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी और कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया था। आरोपित के विरूद्ध उसके साले अलगुंदा निवासी शंकर सोरेन ने हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पत्नी की हत्या के बाद जंगल में छिपकर रह रहे महालाल को उसके साले व अन्य लोगों ने खोज निकाला और सेंदरा करने की मंशा से अपने कब्जे में कर लिया। इसी बीच थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को इसकी गुप्त सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस की टीम अलगुंदा पहुंची और उसे अपने कब्जे में लेकर सेंदरा होने से बचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर पुलिस की टीम दस मिनट भी देर करती तो महालाल का उसके ससुरालवाले सेंदरा कर देते। महालाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दूसरे लोगों से फोन पर बात करती थी और मना करने पर भी नहीं मानती थी। इसी को लेकर अक्सर उससे विवाद होता था।

chat bot
आपका साथी