बुधनडीह में चार माह बाद हुआ उजाला

संस डुमरी चैनपुर पंचायत के बुधनडीह में गुरुवार को 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का उद्घा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:45 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:45 AM (IST)
बुधनडीह में चार माह बाद हुआ उजाला
बुधनडीह में चार माह बाद हुआ उजाला

संस, डुमरी: चैनपुर पंचायत के बुधनडीह में गुरुवार को 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन भाजयुमो नेता सुरेन्द्र कुमार ने किया। इससे पहले वहां 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा था। अधिक लोड होने के कारण वहां ट्रांसफॉर्मर पिछले चार माह पूर्व जल गया था, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। भाजयुमो नेता की पहल पर उक्त स्थान पर विभाग ने 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगवाया। भाजयुमो नेता ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र बेटीबांध, बुधनडीह व कर्मगड्ढा में पिछले चार माह से ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली नहीं जल रही थी। ग्रामीणों ने 15 दिन पूर्व इस समस्या से मुझे अवगत कराया था। इस पर मैंने लोगों से वादा किया था कि दशहरा से पहले गांव में बिजली हर हाल में जलेगी। कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के लिए में हमेशा संघर्ष करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। कार्यक्रम में मांझी हड़ाम मांझी मांझी, सीताराम मांझी, सुरेश सोरेन, गणेश किस्कू, चेतलाल महतो, सोहन महतो, प्रकाश महतो, अमन महतो, गुलाबचंद किस्कू, जयराम हेंब्रम, महेंद्र महतो, रंजीत बेसरा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी