दलदल बन चुकी सड़क से मिली निजात

गावां गावां प्रखण्ड अंतर्गत नगवां पंचायत के ककमारी गांव में दलदल बन चुकी सड़क के बीच लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 08:25 PM (IST)
दलदल बन चुकी सड़क से मिली निजात
दलदल बन चुकी सड़क से मिली निजात

गावां : गावां प्रखण्ड अंतर्गत नगवां पंचायत के ककमारी गांव में दलदल बन चुकी सड़क के बीच लोगों को जिदगी गुजारना पड़ रहा है। यहां कुछ स्थानीय लोगों की मनमानी के कारण सड़क का हाल दयनीय हो गया है। ककमारी गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सड़क को दोनों ओर बांध दिया गया था। इस कारण बरसात का पानी जम जाता था और सड़क दलदल में तब्दील हो गई थी। इस खबर को जागरण ने 13 जुलाई के अंक में सड़क को तरस रही एक हजार की आबादी शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद शुक्रवार को गावां प्रखंड के दोनों जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी, राजेंद्र चौधरी, नगवां मुखिया पति मेराजुद्दीन, माल्डा के पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि सड़क को जिन लोगों ने भी बांध रखा है वे खोल देंगे व सड़क को अतिक्रमण नहीं करेंगे। साथ ही दलदल को ठीक कराने के लिए सड़क में मोरम डालकर ठीक किया जाएगा। उच्च अधिकारियों को जनप्रतिनिधि के द्वारा मांग किया जाएगा कि इस सड़क को पक्का करवाया जाए ताकि हमेशा के लिए समस्या का समाधान हो जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सड़क की जमीन 24 फिट चौड़ा है। इसकी सरकारी अमीन से मापी कराई जाएगी और जिसके द्वारा भी दीवार देकर या बांस लगाकर अतिक्रमण किया गया है उसे हटाया जाएगा। इधर जब ग्रामीणों द्वारा सड़क को कुदाल लगाकर ठीक किया जा रहा था तो कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया बात हाथापाई पर आ गई तब जनप्रतिनिधियों द्वारा गावां पुलिस को बुलाया गया। गावां थाना से बीएन मुर्मू पुलिस बल के साथ पहुंचे व विरोध कर रहे लोगों को डांट फटकार लगाई जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क को ठीक किया गया।

chat bot
आपका साथी