दुकानों का औचक निरीक्षण कर तंबाकू उत्पाद किया नष्ट

प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री पर रोक लगाने और थोक विक्रेताओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:45 PM (IST)
दुकानों का औचक निरीक्षण कर तंबाकू उत्पाद किया नष्ट
दुकानों का औचक निरीक्षण कर तंबाकू उत्पाद किया नष्ट

गिरिडीह : प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री पर रोक लगाने और थोक विक्रेताओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को एसडीओ प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार ने शहर की कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गद्दी मोहल्ला स्थित प्रेमचंद बरनवाल व संतोष कुमार, मकतपुर स्थित प्रदीप बरनवाल व सतीश कुमार बरनवाल तथा उत्तम कुमार बरनवाल की दुकान का निरीक्षण किया। बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकान में पान मसाला नहीं पाया गया, लेकिन अधिकांश दुकानों में तंबाकू के उत्पाद पाए गए। हालांकि इनकी मात्रा कम थी, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही दुकानदारों के चालान काटे गए। बताया कि पूरे राज्य में पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसे लेकर गत सप्ताह गिरिडीह के थोक विक्रेताओं के यहां छापे भी पड़े थे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

----------------

ज्ञान ज्योति

chat bot
आपका साथी