आदर्श कालेज के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

आदर्श कालेज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 10:41 PM (IST)
आदर्श कालेज के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
आदर्श कालेज के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

आदर्श कालेज के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

संस, राजधनवार (गिरिडीह):विनोबा भावे विश्वविद्यालय का स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित हो गया। इसमें आदर्श कालेज राजधनवार के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोबा भावे विश्वविद्यालय का स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। अर्थशास्त्र विभाग में छह विद्यार्थियों व राजनीति विज्ञान विभाग के तीन विद्यार्थी डिस्टिंक्शन मार्क्स से उत्तीर्ण हुए। शेष विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य प्रो. डा. विमल कुमार मिश्र, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. कन्हैया प्रसाद राय, राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. मधुलिका, डा. जनार्दन प्रसाद, विवेक कुमार राय, अनिल कुमार, मिथलेश महथा, डा. रौशन व डा. संध्या ने विद्यार्थियों को बधाई दी। महाविद्यालय में स्नातक के साथ-साथ तीन विषय अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और हिंदी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई वर्ष 2020 से प्रारंभ हुई थी। अर्थशास्त्र विभाग में प्रिया नंदिनी, सोनल, शिखा, संध्या, चंदन और रंजीत कुमार ने अव्वल मार्क्स हासिल किए हैं।

chat bot
आपका साथी