राजनीतिक दलों को दी चुनाव व नामांकन प्रक्रिया की जानकारी

गिरिडीह उपायुक्त ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:34 AM (IST)
राजनीतिक दलों को दी चुनाव व नामांकन प्रक्रिया की जानकारी
राजनीतिक दलों को दी चुनाव व नामांकन प्रक्रिया की जानकारी

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने बताया कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ प्रखंड की चौथा पंचायत के मतदान केंद्र भवन 453, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय उपरैली बोदरा मतदान केंद्र भवन को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौथा दक्षिणी भाग में परिवर्तित किया जाना है। भौतिक रूप से 14 हजारीबाग संसदीय हजारीबाग में रहने के कारण 05 कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित करने का प्रस्ताव है। इस पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सहमति दी। इसके अनुमोदन के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड रांची को भेजा जाएगा।

उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दी। बताया कि नॉमिनेशन के लिए नॉमिनेशन प्रपत्र (2 क) , शपथ पत्र की मूल प्रति, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी होने पर फॉर्म ए एवं बी की मूल प्रति, दो स्टांप साइज के फोटोग्राफ की आवश्यकता है। साथ ही नाजिर रसीद की प्रति आवश्यक है, जो सामान्य उम्मीदवार के लिए पच्चीस हजार एवं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए साढ़े 12 हजार रुपये निर्धारित है। नामांकन शुल्क में छूट की स्थिति में जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थी किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से हो तो मतदाता सूची की अभिप्रमाणित प्रति, नो ड्यूज सर्टिफिकेट एवं आपराधिक मामले को समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया में प्रकाशित कराने संबंधी सूचना की प्राप्ति रसीद होना आवश्यक है।

बैठक में अपर समाहर्ता अशोक साह समेत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी