माले ने मंत्री बाउरी का पुतला फूंका

जमुआ (गिरिडीह) : भाकपा माले ने शुक्रवार को जमुआ चौक पर मंत्री अमर बाउरी का पुतला फूं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 09:06 PM (IST)
माले ने मंत्री बाउरी का पुतला फूंका
माले ने मंत्री बाउरी का पुतला फूंका

जमुआ (गिरिडीह) : भाकपा माले ने शुक्रवार को जमुआ चौक पर मंत्री अमर बाउरी का पुतला फूंका। जिला योजना समिति के सदस्यों के साथ दु‌र्व्यवहार करने के विरोध में मार्च निकालकर पुतला दहन किया गया। जिला परिषद सदस्य मनौवर हसन बंटी ने बताया कि गुरुवार को हुई जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री अमर बाउरी के रवैये से जिला परिषद के निर्वाचित योजना समिति के सभी सदस्य नाराज हुए और उन्होंने मी¨टग का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2017-18 में जिले को प्राप्त अनाबद्ध मद की राशि को जिला परिषद के निर्वाचित योजना समिति के सदस्यों की बगैर सहमति के ही खर्च कर दिया गया। इस बात से नाराज सदस्यों ने मी¨टग में जब यह मुद्दा उठाना चाहा तो मंत्री ने उन्हें मामले को उठाने से यह कहकर रोक दिया कि जिप सदस्य तो जिला योजना समिति के सिर्फ सम्मानित सदस्य हैं। उनके बगैर भी मी¨टग चल सकती है। पुतला दहन और मार्च में माले के राज्य कमेटी सदस्य उस्मान अंसारी, विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान, जिला परिषद सदस्य मनौवर हसन बंटी, एपवा नेत्री मीना दास, ललन कुमार यादव, रंजीत यादव, मोहम्मद राजा, राजेश दास, अरुण वर्मा, जीतू शर्मा, असगर अली आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी