दहेज प्रताड़ना के आरोपित को महिला पुलिस ने दबोचा

महिला थाना की पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपित उमाशंकर वर्मा को मंगलवार को जमुआ थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार की। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर महिला थाने की सहायक अवर निरीक्षक सरिता मुर्मू ने जमुआ पुलिस से सहयोग ली और आरोपित के घर पर छापेमारी कर उसे दबोचने में कामयाब हुई। गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 10:36 PM (IST)
दहेज प्रताड़ना के आरोपित को महिला पुलिस ने दबोचा
दहेज प्रताड़ना के आरोपित को महिला पुलिस ने दबोचा

गिरिडीह : महिला थाना की पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपित उमाशंकर वर्मा को मंगलवार को जमुआ थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपित की गिरफ्तारी को ले महिला थाने की सहायक अवर निरीक्षक सरिता मुर्मू ने जमुआ पुलिस से सहयोग लेकर उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित उमाशंकर वर्मा के अलावा सास, ससुर व भैंसूर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। यह प्राथमिकी बरगंडा में किराए पर रहने वाली उमाशंकर वर्मा की पत्नी प्रेमा कुमारी ने महिला थाना में दिसंबर 2018 में दर्ज कराई थी। आवेदन में कहा था कि उसकी शादी मई 2018 में जमुआ थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी उमाशंकर वर्मा के साथ हुई। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य चलता रहा। इसी बीच उक्त लोग दहेज में रुपये लाने की बात कहते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद उक्त लोगों ने रुपये लेकर आने की बात कहते हुए ससुराल से भगा दिया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, लेकिन आरोपित फरार थे। इसी बीच पुलिस को उमाशंकर वर्मा के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी