पहाड़पुर में 20 एकड़ में लगाए जाएंगे आम के पौधे

सदर प्रखंड के पहाड़पुर में मनरेगा के तहत कई योजनाओं की शुरुआत बुधवार को की गई। नीलांबर-पितांबर समृद्धि योजना बिरसा हरित ग्राम योजना आदि की शुरुआत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 08:00 AM (IST)
पहाड़पुर में 20 एकड़ में लगाए जाएंगे आम के पौधे
पहाड़पुर में 20 एकड़ में लगाए जाएंगे आम के पौधे

गिरिडीह : सदर प्रखंड के पहाड़पुर में मनरेगा के तहत कई योजनाओं की शुरुआत बुधवार को की गई। नीलांबर-पितांबर समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि की शुरुआत हुई। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम की बागवानी के लिए 20 एकड़ जमीन का चयन किया गया। बागवानी कार्य का उद्घाटन उप विकास आयुक्त मुकुंद दास ने किया। उन्होंने ग्रामीणों को मनरेगा योजनाओं की जानकारी भी दी। कहा कि संकट की इस घड़ी में मनरेगा योजनाओं की काफी आवश्यकता है। मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने में मनरेगा काफी सहायक होगा। उन्होंने कार्य प्रारंभ करने के लिए बीडीओ, बीपीओ आदि की सराहना की। अधिक से अधिक मजदूरों को काम देने का निर्देश दिया। बताया गया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत चयनित योजनाओं का काम प्रारंभ कर दिया गया है। मौके पर पीओ बसंत कुमार, बीडीओ गौतम भगत, बीपीओ भीखदेव पासवान, जेई मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी