बेमौसम बारिश से लोगों को मिली राहत

बगोदर बैमौसम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर बारिश व अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:39 PM (IST)
बेमौसम बारिश से लोगों को मिली राहत
बेमौसम बारिश से लोगों को मिली राहत

बगोदर : बैमौसम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर बारिश व आंधी से बगोदर व इसके आसपास के क्षेत्र में 32 घंटे से बिजली पूरी तरह से गुल हो गई है। इससे इलाके के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। दूसरी ओर बिजली नहीं रहने से पानी की सप्लाई भी बंद है। कोविड महामारी को लेकर सरकार के लगाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन कर लोग घरों में रहकर कर रहे हैं। ऐसे में बिजली के नहीं रहने से घर में समय बिताना काफी मुश्किल हो रहा है। भाजयुमो बगोदर मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ साव ने बताया कि बिजली बुधवार की दोपहर से पूरी तरह गुल हो गई है। गुरुवार की दोपहर थोड़ी बहुत बिजली मिली। इसके बाद फिर गुल हो गई जिससे क्षेत्र में पानी की सप्लाई भी बंद है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी